एप डाउनलोड करें

पालीवाल बाल विनय मंदिर पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण : देश भक्ति के गीतों से परिसर गूंज उठा

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Wed, 16 Aug 2023 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : Anil Bagora...

  • पालीवाल बाल विनय मंदिर इंदौर पर स्कूल परिसर पर प्रात : 10ः30 बजे ध्वजारोहण समाज के वरिष्ठ श्री सदाशिव जी जोशी द्वारा किया गया. ध्वजारोहण उपरांत मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

स्कूल के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. अध्यक्ष महोदय एवं भंवर लाल जी द्वारा ओजस्वी भाषण दिया गया व स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति अगाध श्रद्धा प्रकट की. 

इस अवसर पर सर्वश्री समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी पुरोहित, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी व्यास, सचिव हरलाल पालीवाल, सह सचिव जगदीश जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य मनीष जी पुरोहित, भोलीराम जी पुरोहित, भवानी शंकर जी दवे, प्रभुशंकर जी पालीवाल, भोलीराम जी त्रिवेदी, भंवरलाल जी, कमलेशजी जोशी सहित समस्त स्कूल स्टाफ व अच्छी तादाद में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. निशुल्क स्कूल संचालन करते हुए हमने इस वर्ष हमने 24 वर्ष में प्रवेश किया. आप सभी को बधाई.

स्वतंत्रता दिवस पर सहयोग प्राप्त

1. स्कूल में कैमरे एवं बाथरूम की टाइल्स व्यवस्था का सहयोग समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रतापमाल जी जोशी के सहयोग एवं श्री दीनदयाल जी जोशी के सानिध्य से स्कूल परिसर पर चार कैमरे डीवीडीआर एवं हाल ही में प्रथम मंजिल पर नवनिर्मित बाथरूम में टाइल्स का सहयोग प्राप्त हुआ. 

2. सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने स्कूल संचालन में  ₹ 5100 का सहयोग दिया. 

3. आज के इस कार्यक्रम में चार छात्र/छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार श्री मनीष जी पुरोहित एवं नम्रता पुरोहित ने प्रदान किये. 

4. सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले 11 छात्र-छात्राओं को ₹ 200/- प्रति छात्र अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जी एवं उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास द्वारा  प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.

4. छात्रों को मिठाई का सहयोग उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास ने किया. 

कार्यक्रम का संचालन श्री हरलाल पालीवाल एवं आभार श्री सतीश जी जोशी ने माना. चित्र इस अवसर के सहयोग कर्ताओं के प्रति समिति परिवार से धन्यवाद आभार व्यक्त किया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next