इंदौर :
अन्नपूर्णा टीआई गोपाल परमार (Annapurna TI Gopal Parmar) ने बताया कि केसरबाग रोड़ पर गौरानी कम्पाउंड नामक टावर का निर्माण काम चल रहा है। टॉवर की जमीन गुलमर्ग कॉलोनी के नरेंद्र गौरानी की है, जबकि डेवलपमेंट का काम रमेश शाह निवासी सेनापति बापट मार्ग मुंबई द्वारा किया जा रहा है। अभी तक इन लोगों की शिकायत करने 63 साल के सुदर्शन जटाले, 52 साल के पवित्र जैन, 62 साल के दिलीप कुमार जैन, 52 साल के जितेंद्र पाटनी, तेजकुमार पटोदी सहित अंजू नामक की एक महिला और अन्य लोग पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और बताया कि उक्त टावर में लाखों रुपए देकर फ्लैट बुक कराए थे, अब न तो फ्लैट दिए जा रहे है और न ही रुपए वापस किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त टॉवर अभी निर्माणधीन है, तय समय पर इसे बनाया भी नहीं गया है।
एक फायनेंस संस्था में हुई धांधली के मामले में पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उसने कंपनी के खाते की राशि का गबन किया। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित आर्शीवाद माइक्रोफायनेंस लिमिटेड के प्रबंधक प्रमोद दास कि शिकायत पर देवगढ़ देवास के राजेश पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि संस्था के वर्तमान क्षेत्रिय प्रबंधक और आंतरिक अंकेक्षण व सतर्कता प्रबंधक द्वारा की गई जांच में 10 लाख से अधिक की धांधली संस्था में होना पाई गई। यह राशि पूर्व संस्था प्रबंधक राजेश पाटीदार ने निकालकर उसका निजी उपयोग किया।