एप डाउनलोड करें

ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश : शिविरों में बिजली संबंधी 1100 सौ शिकायतें निराकृत

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 18 Nov 2021 02:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश और मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में विभिन्न जोन, वितरण केंद्र पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों के श्रृंखलाबद्ध आयोजन किए गए. प्रत्येक केंद्र पर आयोजित शिविरों में आई शिकायतों का समय पर निराकरण किया गया. इस दौरान इंदौर जिले के विभिन्न जोन, वितरण केंद्रों पर आई 400 शिकायतों का समाधान हुआ. उज्जैन जिले में 270,  आगर में 71, देवास व धार में 70, रतलाम में 52 शिकायतों का समाधान किया गया. कंपनी क्षेत्र में कुल 1100 शिकायतों को हल किया गया. इन शिकायतों में वोल्टेज, नाम में बदलाव, बिल संबंधी, मीटर रीडिंग संबंधी आदि शिकायतें प्रमुख रूप से शामिल थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next