एप डाउनलोड करें

इंदौर की कोकिला भजन गायिका कंचन सोनी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Feb 2023 10:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कैमरामैन वर्षा जैन के साथ गणेश सोनी की रिपोर्ट

इंदौर :

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में चाणक्यपुरी चौराहा पर इंदौर की कोकिला भजन गायिका कंचन सोनी ने महाशिवरात्रि पर्व पर अपने भजनों से बांधा समा देर रात तक स्त्री/पुरुष उनके भजनों पर नाचते झूम रहे हैं. संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर मैं आयोजित विशाल भजन संध्या में कंचन सोनी ने एक से बढ़कर एक भजनों से लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान सुनाए गए भक्तीमय भजनों पर झूमते हुए नजर आए.

कंचन सोनी के भजन में लोग इस कदर डूबे की समय का पता भी नहीं चला. इस कार्यक्रम के आयोजन अनिल चौधरी द्वारा 3100 लीटर ठंडाई का वितरण और खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया. इस मौके पर दद्दू महाराज सोनी, समाज अध्यक्ष योगेंद्र सोनी, पूर्व विधायक जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे. 

भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कहा कि मेरी बहन कंचन सोनी जब अपनी कोकिला आवाज में भजन गाती है तो एक अलग ही भक्ति और भाव का समा बन जाता हैं. आज समय के अभाव में अपनी बहन कंचन सोनी के साथ भजन नहीं गा सका. इसके लिए मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं.

कंचन सोनी ने अपने भजन यारा तेरी यारी को मैंने खुदा माना, मीठे रस से भरो राधा रानी लागे, यह देश है वीर जवानों का, भोले ओ भोले, खाटू श्याम के भजन भक्तों पर ताली बजाकर कंचन सोनी ने प्रोत्साहित किया. इसके बाद कई शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा चाणक्यपुरी चौराहा भक्ति के रंग में रंग रगा बर्फ से बने शिवलिंग लोगों की आस्था भावना का प्रमुख केंद्र रहे. संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री राम कुमार जी नागा अपना आशीर्वाद भजन गायिका कंचन सोनी को दिया और आपने कहा खूब आगे बढ़ो मेरा आशीर्वाद आपके साथ हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next