एप डाउनलोड करें

निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कोविड-19 सेंटरों की समुचित व्यवस्था हेतु दायित्व सौंपे

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 12 Apr 2021 12:49 AM
विज्ञापन
निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कोविड-19 सेंटरों की समुचित व्यवस्था हेतु दायित्व सौंपे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 31 मई तक कोविड-19 सेंटर निरंतर क्रियाशील रखने की अनुमति के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जाने वाले को कोविड-19 पर निगम स्तर की समुचित व्यवस्था हेतु अपार आयुक्त श्री रजनीश कसेरा को समन्वयक एवं नियंत्रण करता अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। अपार आयुक्त श्री कसेरा द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विवेक श्रोत्रिय से समन्वय रखते हुए उनके द्वारा दी जाने वाली जानकारी अनुसार निगम स्तर की आवश्यकताओं की यथा समय पूर्ति सुनिश्चित करेंगे, तथा जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जाने वाले कोविड-19 एंटरों का पर्यवेक्षण रखते हुए अन्य आवश्यक निगम स्तर की कार्यवाही या पूर्ण कर आएंगे।

इसके साथ ही आयुक्त सूश्री पाल द्वारा कोविड-19 हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम में नगर शिल्पज्ञ श्री अभय राठौर अपर आयुक्त श्री कसेरा के सहयोगी अधिकारी रहेंगे।  इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई एवं निगम स्तर की अन्य तत्व संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का कार्य करवाएंगे एवं कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव को भी कोविड केयर सेंटर में पेयजल एवं जलापूर्ति जेसी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर कराएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next