इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर 2020 रविवार को 379 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 8 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1362 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1995 रही। जिनमें से कुल 1608 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 17191 हो गई है। कल फिर 5 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 463 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 223 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 11536 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 17 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। Indore Corona Update MP जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6307 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 252795 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडा सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लग चुके है। कल लगातार छटा तीसरा शतक लगा जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो रहे है। वही कल संक्रमित मरीजों का लगातार छटा तीसरा शतक लगा...उसके बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। प्रशासन से लॉकडाउन लगाकर इंदौर का सुरक्षा मुहैया कराएं...ऐसी चर्चा इंदौर में आम होने लग गई है। प्रशासन को भी जनता का ध्यान देखते हुए शीघ्र ही ठोस कार्यवाही करते हुए कठोर निर्णय लेना चाहिए...। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suni Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406