इंदौर। (डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर मध्यप्रदेश के डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार कल 16 मई 2020 शनिवार को आई सैंपल रिपोर्ट में इंदौर में 92 नए पॉजिटिव मरीज के मामले सामने आए है। कल कुल 2182 सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे। जिनमें से रिकार्ड तोड 2090 नेगेटिव मामले आए वही इंदौर में कल तक पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या बढ़कर 2470 हो गई। कल एक मरीज़ की मौत हो गई, उसे मिलाकर अभी तक मरने वालों की कुल संख्या शतक (100) संक्रमित मरीज़ों की मौंत हो चुकी है। वहीं कल 19 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, अब तक कुल 1119 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। संस्थागत क्वोरेंटाइन से डिस्चार्ज किए व्याक्तियों की कुल संख्या 2305 हो गई। कल दिनांक 16 मई तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 22827 हो गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!