एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना कहर जारी : 1104 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज समाने आए : मास्क पहनकर ही बाजार जाए

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 13 Jan 2022 09:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 12 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल लगभग 1104 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मामले सामने आए है. 10089 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. टेस्ट में 8903 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 160638 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 68 है और ओमिक्रोन के 9 मरीज़ पाए गए. आज राहत की बात है कि किसी की म्रत्यु नहीं हुई है. जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1397 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5620 हो गई है. 309 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 153621 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है. इंदौर सहित देश भर में कोरोना की तीसरी लहर इन दिनों देखी जा रही है. इसके चलते संक्रमण का दायरा बहुत बढ़ता जा रहा हैं. विकराल स्थिति को नियंत्रित करना सरकार के लिए कठिन चुनौती बना हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों से तेज वृद्वि और घीरे-धीरे मृतक संख्या में होते इजाफा ने आम जनता से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है.

  • कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सावधानी रखे मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें.
  • गंभीरता और ज़रूरी है. आमजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तभी लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से बचा जा सकता है.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next