एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस तेज हुई : सर्वाधिक 451 संक्रमित मरीजों ने लगाया पांचवां चौथा शतक : कब जागोगे...जनता बेहाल

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 24 Sep 2020 12:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 22 सितंबर 2020 मंगलवार को सर्वाधिक 451 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 5 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1191 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3315 रही। जिनमें से कुल 2859 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 20834 हो गई है। Indore Corona Update MP कल फिर 6 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 516 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 162 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 16364 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 12 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6438 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 280957 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडा सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लगे और उसके बाद लगातार दसवां तीसरा शतक लगा वही कल चौथा शतक संक्रमित मरीजों ने लगाया, जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गए। तीसरी बार चौथा सैंकड़ा लगने के बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों जागे और एक के बाद एक शहरहित में आवाज उठा रहे और अपने-अपने बाजार शाम 6 : 00 बजे के बाद बंद रखने का निर्णय लिया वही शनिवार-रविवार को सेल्फ लॉकडाउन करने की घोषणा इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह से चर्चा करने के उपरांत करी। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next