एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ तेज : संक्रमित मरीज पांचवां शतक लगने से चुके : तीन लाख से ज्यादा सेंपल रिपोर्ट हुई

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Fri, 02 Oct 2020 03:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । Indore Corona Update MP  प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 1 अक्टुबर 2020 गुरूवार को आज तक के सबसे ज्यादा 495 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से 1 अक्टुबर को इंदौरी दशहत में ही जीते रहे, वही नेताओं की फौज उपचुनाव में कोरोना बांटने का काम लगातार कर रही है। गरीब जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की लगातार अपील प्रशासन कर रहा है। लेकिन नेताजी है कि मनाते नहीं। राजनीतिक दल संक्रमित मरीजों के आंकडों में वृद्वि करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, पुरी तरहा की जिम्मेदारी इन दलों के नेताओं की है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 16 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1982 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3956 रही। जिनमें से कुल 3442 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 24970 हो गई है। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगता रहा है। अब एक अक्टुबर को ही चौंकाने वाले परिणाम नजर आ रहे है। 6 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 578 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 122 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 19825 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 25 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6583 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 306138 हो गई हैं। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next