इंदौर । मध्यप्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के श्री सन्नी पठारे ने पालीवाल वाणी को बताया कि कांग्रेस द्वारा आमजन की सुविधा हेतु आयुष्मान भारत योजना के कार्ड के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा खाद्यान्न पर्ची धारक, संबल कार्ड धारी, एसईसीसी सूची में जिनके नाम हैं ऐसे परिवार के मुखिया एवं सदस्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, मोबाइल नं. लेकर कांग्रेस के शिविर स्थल पर पहुंचकर कार्ड बनवा रहे है और आमजन भी संपर्क कर उक्त कार्ड बनवा सकते हैं। इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के श्री सन्नी पठारे ने बताया कि वार्ड 57 में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, पूर्व पार्षद केके यादव, सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, देवेंद्र सिंह यादव, राजू बोयत, यतींद्र वर्मा, उमेश जरिया, सुनील तिवारी, मुकेश यादव, अली असगर भोपालवाला, सुनील बेनवंसी, राहतेकर जी, मिलिंद रानाडे, अखिलेश जैन, योगेश चौरसिया, आरती यादव, दीपक मोडिया, अम्न मोडिया, योगेश धीमान, रविकांत व्यास सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ में स्नेहीजन मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️