इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता घासीराम जी पुरोहित (ग्राम. पिपली अहिरान) का आज दिनांक 2 सितंबर 2023 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास 4/4 जवाहर मार्ग, यशवंत रोड़-इंदौर प्रस्थान होकर रामबाग इंदौर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भंवरलाल पुरोहित, बालमुकुंद पुरोहित, किशनलाल पुरोहित, के बड़े भ्राताश्री एवं भगवानलाल पुरोहित, भवानीशंकर पुरोहित, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, के पूजनीय पिताजी तथा राकेश पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, के बड़े पिताजी और भोलाशंकर पुरोहित, सन्नी पुरोहित, निलेश पुरोहित, आदि पुरोहित, गौरव पुरोहित, हर्षित पुरोहित, दीप पुरोहित के दादाजी और श्यामलाल जोशी के ससुर जी एवं अशोक जी के बड़े ससुरजी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री गिरीश व्यास एवं कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.