इंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बंशीलाल पिता भेरूलाल जी व्यास (ग्राम. खाखलां) का आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार को दोपहर 3ः30 बजे निज निवास 524 गोविंद कॉलोनी, मालव भारतीय स्कुल वाली गली, ंइंदौर से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप श्री नितिन व्यास (एडव्होकेट) के पूजनीय पिताजी, देव्यांश व्यास, गर्वित व्यास के दादाजी एवं शिवलाल व्यास, मनोहरलाल व्यास, प्रकाश व्यास के काकाजी थे.
उक्त जानकारी श्री सांवरिया रामायण मंडल के सचिव श्री सचिन व्यास एवं पालीवाल समाज के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.