एप डाउनलोड करें

शहर काँग्रेस द्वारा इंदिरा जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 20 Nov 2021 12:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहर काँग्रेस के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमति इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन शहर काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन के नीचे किया गया. जिसमे प्रमुख वक्ता श्री स्वपनिल कोठारी, कवि सत्येंद्र वर्मा, मदन परमालिया ने अपने विचार रखे. कवि सत्येंद्र वर्मा ने अपनी कविताओं से समा बाँधा. उन्हें इंदिरा जी पर अपनी कविता सुनाते हुवे कहा कि  "अमन के कातिलों को यह पैगाम पहुचा दो, की चमन में इंदिरा जी के लगाये फूल काफी है". प्रमुख वक्ता स्वपनिल कोठारी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि एक पार्टी नीम के पेड़ के जैसी है जिसके रस पीने से शरीर शुद्ध हो जाता है, वैसे की भाजपा में जाने के बाद उसके सब पाप धुल जाते है काँग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस पार्टी, घास के दुब की तरह है जबसे श्रष्टि की उत्त्पत्ति होती है और घास का वर्चस्व रहता है, वैसे ही काँग्रेस पार्टी का वर्चस्व जन्मों से है ओर जन्मों तक रहेगा. काँग्रेस पार्टी का ह्रदय विशाल है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो पार्टी कारगिल विजय दिवस मनाती है, लेकिन बांग्लादेश की आज़ादी का दिवस नही मनाती है, कंगना के नाम ना लेते हुवे कहा कि ये लोग गाँधी जी की पेर की धूल भी नही है. किसानों के बारे में कहा कि 14 महीने चला यह आंदोलन में 600 किसान शहीद हुवे उसके बाद सरकार की नींद खुली. इस अवसर पर अनेक काँग्रेस जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय बाकलीवाल एवं देवेंद्र सिंह यादव ने किया आभार शैलेश गर्ग ने माना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next