इंदौर. गणतंत्र दिवस पर संविधान के जनक डॉं. भीमराव आम्बेडकर के सिद्धांतों और आदर्शों तथा विचारों को चिरस्थायी रूप से युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इंदौर में खंडवा रोड स्थित क्रिस्टल आईटी पार्क का नाम संविधान के निर्माता डॉं.भीमराव आम्बेडकर के नाम पर किया जाना चाहिए.
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मॉंग की हैं की देश में संविधान के प्रति आस्था और विश्वास के प्रतीक दलितों के मसीहा के नाम पर इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क का नाम डॉं. भीमराव आम्बेडकर आईटी पार्क घोषित किया जाना चाहिए एंव खंडवा रोड़ रिंगरोड चौराहे को संविधान चौराहा घोषित करके संविधान की प्रति की प्रतिकृति स्थापित करना चाहिए.
उल्लेखनीय हैं की क्रिस्टल आईटी पार्क का वर्तमान नाम अंग्रेजों की विरासत के तौर पर नज़र आता हैं, क्रिस्टल शब्द की उत्पत्ति ग्रीक एंव लैटिन से होकर शब्द क्रिस्टलोस से क्रिस्टल बना हैं.
इस नाम में देशी संस्कार और संस्कृति के दर्शन नहीं होते हैं. देश में संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ो सहित अल्पसंख्यकों को समानता के अधिकार प्रदान करने वाले संविधान के जनक डॉं. भीमराव आम्बेडकर के नाम पर खंडवा रोड़ स्थित आईटी पार्क का नामकरण करने एंव खंडवा रोड़ रिंगरोड़ चौराहे का नामकरण करने से गणतंत्र दिवस पर नये अध्याय का प्रारंभ होगा.