एप डाउनलोड करें

दहेज़ कुप्रथा : इंदौर में CA और सास को 10-10 साल की सजा, शादी के 7 महीने बाद ही पत्नी ने लगा ली थी फांसी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Sep 2021 09:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जिला न्यायालय ने बुधवार को शादी के बाद महिला की हुई मौत के मामले में पति और सास को 10 -10 साल की सजा सुनाई गई है। घटना के समय पीड़ितों ने सुसाइड नोट में ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। मामले की सुनवाई करते हुए इंदौर द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम कुमार डाबी ने यह फैसला सुनाया। शादी के 7 महीने में ही महिला की मौत के मामले में पति, सास को 10-10 साल की सजा सुनाई है। 

घटना के बाद शीतल के पिता ओंकार ने पुलिस को यह बयान दिए थे कि 31 जनवरी 2013 को शीतल की शादी आनंद निवासी विष्णु पूरी से हुई थी। आनंद पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करता था। शीतल M.A तक पढ़ाई की थी। वो इंदौर में आगे भी पढ़ाई करना चाहती थी। सुसराल वाले शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज के लिए 1 लाख मांगे थे। जिससे परेशान होकर शीतल ने सुसाइड कर लिया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि काश! आप मुझे समझ पाते और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस

रक्षाबंधन के पहले पचास हजार रुपए की मांग की थी। सास तुलसीबाई, पति आनंद और रिश्तेदार उसे परेशान करते थे। जिससे तंग आकर शीतल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि काश आप मुझे समझ पाते। पुलिस ने जब शीतल के परिवार वालों के बयान लिए तो दहेज यातना की बात सामने आई थी। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि दो लाख रुपए नहीं देने पर उसे सताया जा रहा था और रोजाना उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। जिससे शीतल तंग आ चुकी थी। शादी को मात्र सात महीने ही हुए थे और उसने मौत का रास्ता चुन लिया।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next