इंदौर : भाजपा के दबंग तेज तर्राट प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा का आज दिनांक 11 सितंबर 2022 रविवार को दोपहर में अचानक हार्ट अटैक आ जाने से दुःखद निधन हो गया. सूत्रों ने की ओर से बताया जा रहा है कि श्री उमेश शर्मा को मेजर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें परिवार के सदस्य शहर के रॉबर्ट नर्सिंग ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका अचानक निधन के समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटे थे और रविवार की सुबह से ही उन्हें सीनें में हल्के दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया थां. यहां दोपहर में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.ं इस दुखद घटना से जहां भाजपा ने तेज तर्राट, दबंग नेता खो दिया वहीं ब्राह्मण समाज ने भी एक प्रवक्ता को खो दिया. शहर भाजपा एवं पालीवाल वाणी समूह की ओर से आत्मीय विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के एक आयोजन में शामिल हुए हैं. उन्हें भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. वहीं मुख्यमंत्री आयोजन के बाद सीधे राबर्ट्स नर्सिंग होम जाएंगे और पार्थिव देह का दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.