इंदौर। 21 अप्रैल 2017 शुक्रवार शाम 7 बजे, महाराजा अग्रसेन के वंशज ब्रह्मलीन स्व.रमेश जी अग्रवाल (भास्कर समूह ) के स्मृति में अग्रसेन चौराहा पर सैकड़ो अग्रबंधुओं ने मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धाजंलि दी गई। आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री शैलेष गर्ग ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री रमेश जी भाई साहब भास्कर समूह के पितृ पुरूष एवम चैयरमेन थे, जिन्होंने देश मे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर सृजन करते हुए आर्थिक और सामाजिक बदलाओ लाने के हर सम्भव प्रयास को जमीनी स्तर पर सशक्त और विश्वनीय अखबार दैनिक भास्कर के माध्यम से सृजित किये। इस स्तर तक पहुँचने वाले श्री रमेशचंद जी अग्रवाल आज हमारे बीच नहीं रहे।
हम अग्रवाल समाजजन मिलकर श्रद्धा सुमन मोमबत्ती जलाकर विन्रम श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं ईश्वर से प्रार्थना करते कि उनके बताए हुए मार्गो पर चलते हुए समाज मे नई दिशाओं की ओर लेकर चलेंगा।साथ ही रमेश जी भाईशाहब की स्मृति में इन्दौर शहर में प्रतिमा स्थापित होना चाहिए।’
’अग्रवाल समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता उनका योगदान जन्म जन्मान्तर तक यादगार रहेगा साथ ही समाज के सर्वश्री वरिष्ठ महेश मित्तल, विष्णु गोयल, राजेश कुंजीलाल, गोयल, पुष्पा गुप्ता, शोभा गर्ग, पवन सिंघल, गणेश गोयल, तेजकुमार गर्ग, दिनेश बंसल, संजय कुंजिलालजी गोयल, अभिषेक मित्तल, आशीष गोयल अमिताभ सिंघल, ओपी गोयल, प्रयोग गर्ग,संजय कुंजीलाल जी गोयल, अनीता गुप्ता, प्रज्ञा नीलेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, संजय अग्रवाल, नीलेश गर्ग, जीतू गोयल, संदीप गर्ग, रजत गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ गोयल, पंकज गोयल, नवीन बागड़ी, विकास मित्तल, बब्लू मित्तल, विनोद अग्रवाल, विजय बाबू, बंसल, विशाल मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, शरद गोयल सहित सैकड़ो अग्रबन्धु इस अवसर पर उपस्थित हुए।
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406