इंदौर। श्री चारभुजानाथ जी तथा ब्रह्मलीन सेठ स्व. श्री हीरालाल जी जोशी की कृपा से श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के तत्वाधान में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कल संपन्न हुआ। श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर में श्री चारभुजानाथ जी के मनोरथ दर्शन के साथ 1156 मनोरथ की मची धूम के साथ इंदौर में पहली बार लगा महाभोग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव के तहत शहर भर में प्रभु के अन्नकूट महोत्सव के तहत श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में महाप्रसादी के साथ भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पर ठाकुर जी को 1156 प्रकार के मीठे, नमकीन के साथ मिक्स सब्जियों से बने कदम्ब के प्रसाद का भोग लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पूजारी जी ने देव प्रतिमाओं पर फूलों का विशेष श्रृंगार धारण कराया। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ मंदिर में सायं 7 बजे महाआरती ओर 1156 अन्नकूट का महाभोग मनोरथ के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्तिक माह का दीप लगाते ही पूरा मंदिर परिसर दीप की रोशनी से जगमग उठा। वहीं मंगलवार सायं आरती के बाद चारभुजा नाथ मंदिर में श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य, बेटियों के पालनहार, पंड़ित जयप्रकाश जी वैष्णव की पावन निश्रा में अन्नकूट के प्रसाद का आयोजन हुआ। जिसमें ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के मीठे, नमकीन व्यंजनों का मनोरथ भोग लगाया गया। महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सैकड़ों धर्मप्रेमी जनता मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान श्री चारभुजानााथ मंदिर परिसर में कई गणमान्य नेता, समाजसेवी, युवा साथियों, मातृशक्तियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु मौजूद थे। सभी ने श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के आयोजन में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम आयोजक श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के द्वारा आयोजित किया गया। सफल आयोजन पर पालीवाल वाणी समूह ने आयोजक को बधाई दी।
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड