इंदौर। आज कुछ देर बाद 15-10-2016 शनिवार रात्रि 9 बजे से मां रांठायण माताजी मंदिर गुलाब बाग कालोनी, मुसाखेड़ी इंदौर पर विशाल जागरण का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। रविार को 16.10.2016 प्रात: 11 बजे से महाप्रसादी का आयोजन रखा है। अतः आप सभी धर्मप्रेमी पालीवाल ब्राह्मण समाज बंधुओ एवं मातृशक्तियों से निवेदन है कि इस आयोजन में पधार कर पूण्य लाभ अवश्य लीजिए। उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल ने दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो