मुंबई। मुंबई फिल्म उद्योग मे कार्यरत मेवाड़ मूल के लोगों के संगठन मेवाड़ फिल्म फाउंडेशन मुंबई की वार्षिक बैठक अंधेरी मेें आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के मुख्य संरक्षक व दैनिक प्रात:काल के प्रधान संपादक सुरेश गोयल ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से संस्थान के आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर वरिष्ट अभिनेता अशोक बांठिया (उदयपुर) व वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर युवा निर्देशक केशव पानेरी (उदयपुर) को चुना गया।
बैठक में मेवाड़ से मुंबई फिल्म उद्योग में आने वाले कलाकारों व तकनिकी जानकारों को मुंबई में उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में तकनिकी सहयोग करने सहित संस्था के बैनर तले वेब सीरिज शुरु करने उदयपुर में थियेटर प्रभाग को सहयोग देने सहित विविध विषयों पर निर्णय लिए गये।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पद पर निर्माता-निर्देशक गोपाल बाबेल (उदयपुर), प्रवक्ता लेखक-निर्देशक नरपत सिंह राजसमंद (बेरन), लेखक-निर्माता पुष्कर साहू (नाथद्वारा), अभिनेता देव मेनारिया (मेनार), सिनेफोटोग्राफर शक्ति सोनी (कांकरोली), प्रचार मंत्री-निर्देशक मनिष जैन (प्रतापगढ़) सहित कार्यकारिणी सदस्यों के रुप मे सहायक निर्देशक हिमांशु पवार (धरियावद), अभिनेता शंकर यादव (मंगलवाड), अभिनेता अर्पित मोदी (प्रतापगढ़) आदि का निर्वाचन किया गया। कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष बांठिया द्वारा आगामी कार्यकारिणी में किया जाना तय हुआ। विभिन्न सदस्यो ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन सचिव मनिष पालीवाल (केसुली) द्वारा किया गया।
मनिष पालीवाल (केसुली) पालीवाल वाणी ब्यूरो