एप डाउनलोड करें

अर्पण नर्सिंग होम के 2 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव : स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई

इंदौर Published by: Anil bagora Updated Mon, 04 May 2020 06:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । (सुनील पालीवाल....) इंदौर में कोरोना की रफ्तार तेजगति से बढ़ रही है। शासन-प्रशासन चाहे जितने दावे करें...लेकिन सफलता उतनी नहीं मिल पा रही है, जितना स्टाफ रात-दिन एक कर इंदौरवासियों के स्वस्थ के प्रति सचेत है। लेकिन कई बार जिम्मेदार लोगो के कारण सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार रोज...चौंकाने वाले नतीजे आ रहे है, जिससे शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ाने के लिए काफी है। आज ऐसा ही एक मामला इंदौर के निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई। सूत्र कहते है कि हालांकि दोनों डॉक्टरों के उपचार में कोई दिक्कत नही है लेकिन सवाल है कि दोनों डॉक्टर जिस अस्पताल में सेवा दे रहे थे अब वहां भर्ती मरीजो व उनके परिजनों और स्टाफ की जांच की जानी है और बीते 15 दिनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जानी है। आज 4 मई 2020 को जिला प्रशासन ने शहर के मध्य क्षेत्र राजबाड़ा के ईमली बाजार स्थित अर्पण नर्सिंग होम को सील करने का निर्णय लिया। इसके पहले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजो को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है। इसके अलावा संक्रमित डॉक्टरों की कांटेक्ट हिस्ट्री के साथ ही केस हिस्ट्री भी पता कि जा रही है ताकि संपर्क में आये लोग प्रशासन की नजरों में रहे और उनकी सैम्पलिंग की जा सके। स्वास्थ्य विभाग के एक ड्यूटी डॉक्टर ने जानकारी में बताया कि एसडीएम महोदय के आदेश के मुताबिक कार्यवाही की गई और अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। राजबाड़ा के समिप अर्पण नर्सिंग होम को ग्रीन अस्पतालो की श्रेणी में रखा गया था ऐसे में यहां दो डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका जताई जा रही है। अर्पण नर्सिग होम के दो डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव संक्रमण पाए जाने से क्षेत्र में कई तरहा की बातें होती रही क्योंकि कुछ दिन पूर्व भी पीरगली क्षेत्र में भी किसी को पॉजिटिव होने की खबर से मोहल्ले वाले वैसे ही भयभीत थे अब नए मामले आने से दहशत में आ गए...हालकि शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव संक्रमण कम करने में लगा हुआ है। शीघ्र ही इंदौर वासी इस महामारी से मुक्त होगें।  

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora...✍️

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next