इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी जिला इंदौर के डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार कल दिनांक 29 अप्रैल 2020 को इंदौर में 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल कुल 286 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 267 नेगेटिव है साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1485 हो गई है, जो चिंताजनक नजर आ रही है, वही राहत भरी खबर आई। वही दम तोड़ने वाले मरीजों की भी संख्या 65 बढ़कर 68 तक पहुंच गई है। कल कुल 177 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। साथ ही कल 64 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया हैं। जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 1135 हो गई।
● सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, लेकिन...
कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी और देशभर में लॉकडाउन के कारण अधिकांश कामकाजी लोगों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है। हालांकि, इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, लेकिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम के दौरान रीढ़ की समस्याओं को लेकर भी सावधान रहने की आवश्यकता है।
● डॉ. अरविंद कुलकर्णी
हेड, मुंबई स्पाइन स्कोलियोसिस एंड डिस्क रिप्लेसमेंट सेंटर
बॉम्बे हॉस्पिटल,मुंबई
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!