एप डाउनलोड करें

आज श्री श्याम दवे करेंगे पदभार ग्रहण-सादर आमंत्रित

इंदौर Published by: पालीवाल वाणी ब्यूरो Updated Thu, 08 Feb 2018 02:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पंचायत इंदौर निर्वाचित अध्यक्ष श्री श्याम बालकिशन जी दवे (ग्राम. बामन टुकड़ा) आज पालीवाल समाज भवन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। आप सभी प्रियजनों से अनुरोध है कि इस मौके पर पहुंच कर पदभार ग्रहण समारोह को यादगार बनाते हुए समाज विकास में नई इबारत लिखने के लिए दिनांक 8 फरवरी 2018 को शाम 5 बजे आयोजन स्थल श्री चारभुजानाथ मंदिर, (पालीवाल धर्मशाला) 42, जुना तुकोगंज इंदौर पर अवश्य पधारे।
समाज मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष श्री श्याम दवे आज पदभार ग्रहण कर रहे है सभी समाजजनों, वरिष्ठ समाजसेवी, युवा नेतृत्व, सभी संगठनों सहित मीडिया पत्रकारों से अनुरोध है कि इस अवसर पर पहुंचकर अध्यक्ष को आशीर्वाद दिजिए।
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next