इंदौर : पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन में अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए ज़ोन आईजी श्री राकेश गुप्ता के पर्यवेक्षण में ज़ोन के सभी 8 जिलों में नाइट कॉम्बिंग गस्त की गई, जिसमें आईजी, डीआईजी, एसपी सहित 2600 का पुलिस बल शामिल हुआ।
देर रात तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस जिला इंदौर ग्रामीण में 43 गिरफ्तारी वारंट, 85 स्थाई वारंट, 03 फरारी वारंट, 12 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग तथा 91 निगरानी बदमाश चेक किए गए। इसी तरह जिला झाबुआ में 70 गिरफ्तारी वारंट, 16 स्थाई वारंट, 01 फरारी वारंट, 02 इनामी बदमाश, 30 अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए तथा 06 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई, इस दौरान 99 निगरानी बदमाश, 59 गुंडे और 121 वाहन चेक किए गए।
जिला धार में 158 गिरफ्तारी वारंट, 113 स्थाई वारंट, 02 फरारी वारंट, 10 इनामी बदमाश, 17 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं 03 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान 160 निगरानी बदमाश चेक किए गए। जिला अलीराजपुर में 7 गिरफ्तारी वारंट, 6 स्थाई वारंट, 47 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 15 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। 92 निगरानी बदमाश 131 गुंडा बदमाश और वाहन चेकिंग के दौरान 13 संदेहास्पद वाहनों को जप्त किया गया।
जिला खरगोन में 192 गिरफ्तारी वारंट, 35 स्थाई वारंट, 02 फरारी वारंट, 07 इनामी बदमाश, 43 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई साथ ही 23 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। नाइट ऑपरेशन के दौरान जिला खरगोन में एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 किलो 200 ग्राम गांजा और अवैध शराब की 76 बीयर पेटी एवं गोवंश अधिनियम की कार्रवाई की गई।
जिला खंडवा में 35 गिरफ्तारी वारंट, 10 स्थाई वारंट, 01 इनामी बदमाश एवं 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 64 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। जिला बड़वानी में 68 गिरफ्तारी वारंट, 10 स्थाई वारंट,02 इनामी बदमाश एवं 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 19 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 20 लीटर जहरीली शराब के साथ एक आरोपी और जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा गया ।
जिला बुरहानपुर में सात गिरफ्तारी वारंट, 11 स्थाई वारंट , 3 फरारी वारंट , 5 इनामी बदमाश और 25 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 9 जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस जिला इंदौर (ग्रामीण), डीआईजी इंदौर (ग्रामीण) रेंज श्री चंद्रशेखर सोलंकी जिला धार और डीआईजी निमाड़ रेंज श्री तिलक सिंह जिला खंडवा में इस ऑपरेशन में शामिल हुए।