एप डाउनलोड करें

राज्यमंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह श्री दिनेश पाण्डेय को बधाई देने इंदौर आए

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 24 May 2017 09:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। इंदौर जिला कोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पूर्व पार्षद और मध्यप्रदेश के जाने-माने प्रसिद्व अधिवक्ता श्री दिनेश पाण्डेय (गुरु) के रिकार्डतोड मतों से विजय घोषित होने के समाचार मिलने के बाद से ही मंत्री सिंह के सतत् फोन गुरू के पास आने लग गए थे। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकाल एवं ऊर्जा विभाग (एम.ओ.एस.) श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जिला कोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिनेश पाण्डेय (गुरु) को बधाई देने स्वयं उनके निज निवास शारदा भवन सुभाष नगर इंदौर पहुंचे। जहां नन्हीं परि मानश्वी पाण्डेय ने मंत्री जी का स्वागत तिलक लगाकर किया। तद्पश्चात् गुरू के परिजनों एवं साथियों ने मंत्री जी का भव्य शानदार स्वागत किया। मंत्री जी ने भोजन कर पाण्डेय परिवार एवं साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सर्वश्री अमित पाण्डेय, भरत पाण्डेय, सन्नी पाण्डेय, रत्नेश मेंदोला, राजेश चैकसे, पंडित अनुप शुक्ला, शिवकुमार कुशवाह, गजेन्द्र पाठक, दिलिप जी (मामा), बाबुलाल शर्मा, सिराज खान, नासिर भाई इस अवसर पर मौजूद थे।

श्री अमित पाण्डेय राज्यमंत्री के साथ मौजूद

कर्मठ, दबंग, राजनीति के चाणक्य, युवा दिलों की धडकन, जन-जन के लोकप्रिय समाजसेवी श्री अमित पाण्डेय उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकाल एवं ऊर्जा विभाग (एम.ओ.एस.) श्री स्वतंत्रदेव सिंह के नगर भ्रमण, उज्जैन महाकाल के दर्शन के दौरान दिन भर विशेष रूप से उनके साथ मौजूद थे।

श्री दिनेश पाण्डेय (गुरु) को पालीवाल वाणी ने हार्दिक बधाई दी

पालीवाल वाणी समाचार पत्र के संपादक श्री सुनील पालीवाल सहित साथियों ने जिला कोर्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिनेश पाण्डेय (गुरु) को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकाल एवं ऊर्जा विभाग (एम.ओ.एस.) श्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे।

मंत्री सिंह का स्वागत हुआ

उ.प्र के परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्र सिंह जी के साथ मुलाक़ात I.T.O.T.A पदाधिकारीयो के साथ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र त्रेहन, उपाध्यक्ष:- C.L मुकाती, सचिव रघुवीर यादव, कोषाध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, पं.पवन शर्मा, सहसचिव,I.T.O.T.A(इंदौर) आदि साथियों ने भी इंदौर में स्वागत किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwalsamaj44.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next