एप डाउनलोड करें

श्री गणेशलाल जोशी का श्रीजी शरण-अंतिम यात्रा आज

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 24 May 2017 06:45 AM
विज्ञापन
श्री गणेशलाल जोशी का श्रीजी शरण-अंतिम यात्रा आज
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी विपिन, स्व. विधान, परितोष, के पूज्जनीय पिता जी एवं पलाश के दादाजी समाजसेवी श्री गणेश मोडीराम जोशी (ग्राम. कारगेट) वालों का आज दिनांक 24 मई 2017 को इंदौर में श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12.30 बजे निवास स्थान 77, नीलकंठ कालोनी (जुना रिसाला के पास) इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जायेगी।

श्रद्वाजंलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की

श्री गणेश मोडीराम जोशी को पालीवाल समाज 44 श्रेणी सहमंत्री श्याम दवे, राधाकिशन जोशी, नानालाल जोशी, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwalsamaj44.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next