सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 9 बजे सिडनी संवाद में मुख्य भाषण देंगे. प्रधानमंत्री देश के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय विचार व्यक्त करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आरंभिक भाषण देंगे. बता दें, सिडनी संवाद 17 से 19 नवंबर 2021 तक आयोजित किया गया है. ये ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान की एक पहल है. सिडनी संवाद का मुख्य उद्देश्य राजनेताओं, उद्योग क्षेत्र की हस्तियों समेत सरकारी प्रमुखों द्वारा व्यापक चर्चा औक नए विचार पेश करना है. साथ ही यह संवाद महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न अवसरों व चुनौतियों की सामान्य समझ विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए सभी को एक मंच पर लेकर आएगा. इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समेत जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा.