एप डाउनलोड करें

विश्व के नेताओं को PM मोदी करेंगे संबोधित : 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मु्द्दों को उठाएगा भारत

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 21 Sep 2021 07:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौजूदा सत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने यह बात न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में बताई। उन्होंने बताया कि मौजूदा 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाएगा। उन्होंने बताया कि यूएनजीए के 76वें सत्र में कोरोना महामारी और अफगानिस्तान के मौजूदा हालात जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा आर्थिक मंदी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, मध्य एशिया व अफ्रीका में छिड़े सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। 

25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सत्र को संबोधित 

टीएस त्रिमूर्ति ने बताया कि इस साल मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की अध्यक्षता में 14 सितंबर से संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की शुरुआत हुई। मंगलवार यानी 21 सितंबर को इस सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दुनिया के अन्य नेताओं को संबोधित करेंगे। वहीं 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के नेताओं के लिए भारत के पीएम का संबोधन खास होने वाला है।

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI

भारत के लिए बेहद खास है यह सत्र 

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र भारत के काफी खास है। क्योंकि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में भारत, विश्व के सभी देशों के सामने मजबूती से अपनी बात को रख सकता है। टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, वैक्सीन की उपलब्धता, आर्थिक मंदी, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की सरकार में भागेदारी, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next