एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत बेहद नाजुक : निधन की खबर के अफवाह, सलामती के लिए दुआ मांगी

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Jun 2022 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) की हालत बेहद नाजुक है. परवेज मुशर्रफ दुबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. परवेज मुशर्रफ के निधन की ख़बरें भी आईं. पाकिस्तान की ही कुछ रिपोर्ट्स में निधन का दावा किया गया, लेकिन परिवार ने इसका खंडन किया है.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक है. इससे पहले उनके निधन की खबरें आ रही थीं. लेकिन बाद में उनके परिवार ने रुख साफ करते हुए निधन की खबर के अफवाह करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने माना कि मुशर्रफ की हालत नाजुक है और ऐसे में उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.

परवेज मुशर्रफ के परिवार ने कहा कि मुशर्रफ वेंटिलेटर पर नहीं हैं. वह बेहद नाजुक हालत से गुजर रहे हैं. ऐसा लगता है कि अब उनका ठीक होना संभव नहीं है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो रहे हैं. वह पिछले तीन हफ़्तों से अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार ने अपील की कि परवेज मुशर्रफ के लिए दुआ करें.

बाते दे : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को राष्ट्रद्रोह के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई है. पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को लंबे समय से चल रहे देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई. ये मामला 2007 में संविधान को निलंबित करने और देश में आपातकाल लगाने का है जो दंडनीय अपराध है. बेंच ने अपने संक्षिप्त आदेश में कहा कि उसने इस मामले में तीन महीने तक तमाम शिकायतों, रिकॉर्ड्स, जिरह और तथ्यों की जांच की और पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के मुताबिक मुशर्रफ को देशद्रोह का दोषी पाया है. उन पर  संविधान से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next