एप डाउनलोड करें

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान : मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 20 Jan 2025 11:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वॉशिंगटन. (आरएनआई) 

अमेरिका के इतिहास के लिए आज बड़ा दिन है। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार (Donald Trump Inauguration Ceremony) ग्रहण कर लिया है। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत के लिए भी काफी महत्वूपर्ण होने वाला है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनका परिवार के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था।

मेक्सिको को लेकर ट्रंप का बड़ा एलान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रंप ने कहा कि महंगाई को कम करने मेरी टीम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अब से अमेरिका में ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे।

 डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर बोला हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। बतौर राष्ट्रपति अपने पहले ही संबोधन में उन्होंने जो बाइडन पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने कानून का गलत इस्तेमाल किया।

'यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है और 75 दिन पहले, हमने अपने देश में अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की है।' 'कल से, मैं ताकत की ऐतिहासिक गति के साथ कार्य करूंगा और हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट को ठीक करूंगा।'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next