एप डाउनलोड करें

डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति : कमला हैरिस की करारी हार

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Thu, 07 Nov 2024 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अमेरिका.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था. वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है. अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की, जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया.

जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं. कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के.

निक्की हेली बोलीं- हार स्वीकार करें कमला हैरिस

राष्ट्रपति पद की पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने अमेरिका चुनाव 2024 में जीत के लिए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उपराष्ट्रपति हैरिस से हार स्वीकार करने का आह्वान किया है, निक्की हेली ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ''अमेरिकी लोगों ने अपनी बात कह दी है, राष्ट्रपति ट्रंप को शानदार जीत के लिए बधाई, अब समय आ गया है कि अमेरिकी लोग एकजुट हों, अपने देश के लिए प्रार्थना करें और शांतिपूर्ण बदलाव की प्रक्रिया शुरू करें, इसकी शुरुआत कमला हैरिस के हार मानने से होती है, आप सिर्फ अभियान में एकता की बात नहीं कर सकते, परिणाम चाहे जो भी हो, आपको यह दिखाना होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next