एप डाउनलोड करें

चर्बी कम करने के लिए गर्मियों में इस तरह करें पुदीने का सेवन

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Apr 2022 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर शरीर का वजन (body weight) बहुत ज्यादा हो तो व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. मोटापा अपने साथ कमर दर्द, पेट दर्द, स्ट्रेच मार्क्स, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और ना जानें कौन-कौन सी दिक्कतें पैदा कर देता है. इसके मुख्य कारण शरीर में जमा फैट और ऑयल वगैरह हैं. इतना ही नहीं, कमफर्ट से भी खूब समझौता करना पड़ता है, चाहे वह जींस खरीदने में हो या फिर टॉप और टीशर्ट. ऐसी ही और भी कई दिक्कतें हैं जो पेट की चर्बी और मोटापा अपने साथ लेकर आता है. शरीर को डिटोक्सिफाइ करने के लिए आप पुदीने के पत्तों का पानी पी सकते हैं. इससे आपका वजन तो कम होगा ही, साथ ही स्किन भी निखर उठेगी.

वजन घटाने के लिए पुदीने का पानी (Mint Water For Weight Loss)

पुदीना ऐसा हर्ब है जिसे आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. तासीर में ठंडा होने के चलते पुदीना शरीर को ताजगी और ठंडक से भर देता है. यह पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में बेहद असरदार है. इसके सेवन से पेट की जलन, एसिडिटी, पेट दर्द और खट्टी डकार से भी राहत मिलती है.

रोजाना सेवन से फैट बर्न होने लगता 

वजन कम करने के लिए लगभग 10 पुदीने के पत्ते मिक्सी में एक गिलास पानी के साथ लें. अब इसमें काली मिर्च और काला नमक जरूरत अनुसार डालकर अच्छे से पीस लें. लीजिए तैयार है आपका पुदीने का पानी. इसके रोजाना सेवन से फैट बर्न होने लगता है. पुदीना इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करता है. आप इस एक गिलास पुदीने के पानी से गर्मी के मौसम में अनेक बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next