गुजरात : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से वहीं अंकलाव से अमित चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्य में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी अब तक 109 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी.
कांग्रेस ने इसके बाद 10 नवंबर 2022 को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था. शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. वहीं पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है.
कांग्रेस ने अपनी छठी सूची जारी करते हुए 33 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से वहीं अंकलाव से अमित चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां कांग्रेस की छठी सूची के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट देखा जा सकता है.
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक 447 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। कल यानी 14 नवंबर 2022 को नामांकन की आखिरी तारीख है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कतारगाम से अपना नामांकन किया है। अब इन सभी नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर 2022 को होगी। 17 नवंबर 2022 तक उम्मीदवार अपने नाम वावपस ले सकते हैं।