भावनगर। पालीवाल ब्राह्मण समाज गुजरात (भावनगर) द्वारा अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ की वार्षिक सभा पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान पाली कार्यकारिणी सभा कामिनीया नगर (पालीवाल सोसायटी) भावनगर में संपन्न हुई। अखिल भारतीय पालीवाल समाज की भावनगर गुजरात में आयोजित सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिम्मत जी भाई के. जानी (भावनगर), महामंत्री भागीरथ जी भाई बुनिया नेवरी (सूरत), कोषाध्यक्ष मनोज जी भाई (भूच), संगठन मंत्री भूराराम जी भाई (पाली), प्रचारमंत्री जगदीश जी भाई (भावनगर), उपाध्यक्ष शांति जी भाई धांणला (भावनगर), मंत्री राजेश जी भाई आर. पंडया (भावनगर), अखिल भारतीय पालीवाल समाज संस्थान सचिव ऋषिदत जी भाई पालीवाल (जैसलमेर) को अखिल भारतीय पालीवाल समाज के पद पर नवनिर्वाचित होने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, बाप नवयुवक मंडल, अखिल भारतीय पालीवाल (ब्राह्मण) युवा संघ की कार्यकारिणी, पालीवाल समाज कोणावटी, चैराई, पालीवाल नवयुवक मंडल बाप अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पुनध, रमेश धामट, मोहनलाल हरजाल, कमलकिशोर धामट, दुर्गाप्रसाद मुंधा, राजस्थान नर्सेस यूनियन बाप अध्यक्ष पुखराज धामट, मुकेश कुमार, रेवंतीलाल पुनध, मुकेश छतानी, संजय पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, ललित पालीवाल, चर्तुभूज पालीवाल, पालीवल समाज गुजरात, पालीवाल समाज राजसमंद, पालीवाल ब्राह्मण समाज बिकानेर, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल कानपुर, सुनील पालीवाल महामंत्री कानपुर, योगेश पालीवाल कोषाध्यक्ष कानपुर, आनंद कुमार पालीवाल नागपुर महामंत्री की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...