नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में WhatsApp एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। चैटिंग-मैसेजिंग से लेकर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि, कई सरकारी कामकाज भी व्हाट्सएप के जरिए ही किए जा रहे हैं।
वहीं Meta के स्वामित्व वाले इस WhatsApp प्लेटफार्म पर समय-समय पर नए-नए फीचर्स भी आते रहते हैं। ताकि यूजर्स को सहूलियत मिल सके और वे दिलचस्प तरीके से व्हाट्सएप का उपयोग कर पायें।
वहीं इसके साथ ही समय-समय पर WhatsApp अकाउंट्स पर कार्रवाई की तस्वीर भी सामने आती है। जैसे अभी Meta ने व्हाट्सएप के लाखों अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta ने WhatsApp पर 8.4 मिलियन से ज्यादा यानी करीब 84 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। मेटा की तरफ से यह कार्रवाई प्लेटफार्म पर गलत गतिविधियों को देखते हुए की गई है। यानि इन अकाउंट्स पर ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसी गतिविधियां मेटा की निगरानी में आईं। जिसके बाद यह एक्शन हुआ।
व्हाट्सएप के भारत में ही 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 53 करोड़ लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ चैटिंग होती ही है साथ ही यहां वीडियो कॉल का अपना मजा भी है। हम बड़े आराम से कहीं से भी कहीं भी वीडियोज और फोटोज भी भेज सकते हैं। यहां तक की व्हाट्सएप पर आपके कई पर्सनल और प्रोफेशनल काम आसानी से हो जाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta कंपनी ने खुद ही इन अकाउंट्स को बंद करने की जानकारी साझा की है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गलत गतिविधियों और नियमों का पालन न करने वाले अकाउंट्स को बंद किया गया है। बताया जाता है कि, 84 लाख से ज्यादा अकाउंट्स भारतीय यूजर्स के ही हैं। यानि भारत में ही ये बड़ा एक्शन हुआ है। कंपनी ने बताया कि नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से करीब 16.6 लाख अकाउंट्स को तुरंत ही रिमूव कर दिया था जबकि बाकी अकाउंट्स पर कार्रवाई बाद में की गई।