नई दिल्ली : दिसंबर (1st December 2022) शुरू होने जा रहा है... इस महीने में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) से लेकर ट्रेन के टाइम टेबल (Train Time Table) समेत कई बड़े चेंज होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं.
पेंशन लेने वालों के अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसको जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है तो आपके पार अभी भी दो दिन बचे हैं आप फटाफट अपना सर्टिफिकेट जमा कर दें. अगर आप अपना सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन भी रुक सकती है.
इसके अलावा दिसंबर महीने में ठंड बढ़ जाने और कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के समय में बदलाव होता है. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल भी किया जाता है. ऐसे में आप प्लानिंग बना कर सफर करें.
इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बड़ा बदलाव होगा. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रेट्स की समीक्षा करती हैं, जिसके बढ़ने का असर आपकी जेब पर पड़ता है. इसके साथ ही गैस सिलेंडर की भी नई कीमतें जारी होंगी. पिछले महीने कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी.
इसके अलावा दिसंबर महीने में बैंक भी पूरे 13 दिन बंद रहेंगे. इसमें राज्य समेत कई छुट्टियां शामिल हैं. क्रिसमस, साल का आखिरी दिन समेत कई बड़े दिन है, जिस पर बैंक बंद रहेंगे. तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले पूरी प्लानिंग कर लें.
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में की समीक्षा की जाती है. पिछले कुछ महीनों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं. ऐसे में, 1 दिसंबर 2022 से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
1 दिसंबर से पीएनबी के ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव हो रहा है. दरअसल, 1 दिसंबर 2022 से पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है. अब मशीन में कार्ड डालने पर आपको फोन पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे दर्ज करने के बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे. इसलिए ग्राहकों को इसकी जानकारी जरूरी है.