एप डाउनलोड करें

छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम मोदी करेंगे वार्षिक परीक्षाओं से पहले परीक्षा पे चर्चा

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Dec 2021 10:02 AM
विज्ञापन
छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम मोदी करेंगे वार्षिक परीक्षाओं से पहले परीक्षा पे चर्चा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं से पहले परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी पहले की तरह छात्रों को संबोधित करते हुए उनका बनोबल बढ़ाएंगे. पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2022 का ऐलान अपने इस साल के आखिरी 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि परीक्षा 2022 में पैरेंट्स और टीचर्स के लिए भी एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि, 'इस साल भी परीक्षाओं से पहले मैं छात्रों के साथ चर्चा करने की प्लानिंग कर रहा हूं. इस कार्यक्रम के लिए 28 दिसंबर 2021 से (MyGov.in) रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने जा रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा में अपने सुझाव देने के लिए छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स 28 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि हर साल की तरह अगले साल की शरुआत में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next