एप डाउनलोड करें

नीतू पालीवाल बच्चों की परवरिश और रोजगार को बेहतर तरीके से देखभाल कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जूटी

दिल्ली Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 06 Nov 2020 10:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महोबा । मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नही होता हौंसलों से उड़ान होती है। उत्साह से भरी पंक्तियां शहर के सिंह भवानी वार्ड निवासी नीतू पालीवाल पर एकदम सटीक बैठ रही है। बिना किसी सहायता के नीतू पालीवाल ने खुद का रोजगार स्थापित करते हुए सफलता के परचम फहराए है। महिला आज दर्जन भर महिलाओं को रोजगार दे रही है। नगर के सिंह भवानी वार्ड निवासी नीतू पालीवाल ने घर पर दलिया, बेसन, आटा, बरी तैयार कर खुद का रोजगार स्थापित किया है। महिला के पति जर्नादन पालीवाल प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास दुकान संचालित करते है। नीतू पालीवाल का कहना है कि बुंदेलखंड में महिलाओं की दशा ठीक नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं समस्याओं से जूझ रही है। महिलाओं का दशा को सुधारने के लिए दो वर्ष पूर्व घर में खुद का रोजगार स्थापित करने का निर्णय लिया। बिना किसी सहायता के काम शुरू करने पर शुरूआती चरण में खासी परेशानी हुई बाद में बाजार मिलने पर स्थिति सामान्य हो गई। अब शहर के साथ कबरई, छतरपुर, झांसी तक उनके प्रोडेक्ट्स जा रहे है। पति जर्नादन पालीवार का पूरे काम में सहयोग मिला तो आज महिला दर्जन भर से अधिक महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। बच्चों की परवरिश के साथ नीतू पालीवाल ने रोजगार को बेहतर तरीके से देखभाल कर रही है। उनकी बेटी वेदिका स्नातक में शिक्षा ग्रहण कर रही है। नीतू पालीवाल वहीदन, ज्ञानवती, भारती, रामदेवी सहित दर्जन भर महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है।

● सरकारी सहायता न मिलने का मलाल

घर में खुद का रोजगार स्थापित करने वाली नीतू पालीवाल आज महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। वह कहती है कि सहयता न मिलने से शुरूआती चरण में परेशानी हुई। खुद की लागत लगाकर पहले छोटी मशीन लगाई और आटा, दलिया, का काम शुरू किया बाद में पैसा बचने पर सत्तू, बरी सहित अन्य काम किया और बड़ी मशीन लगाई। अब काम बढ़ने पर बड़ा कारखाना लगाने की तैयारी चल रही है। (हिन्दुस्तान टीम,महोबा) 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next