एप डाउनलोड करें

तिरंगे का अपमान करने वाला नमाजी गिरफ्तार

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 22 May 2022 12:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर बैठकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. दुबई से 8 मई 2022 को दिल्ली आए एक यात्री मोहम्मद तारिक अजीज ने नमाज पढ़ी थी. जिसके बाद उसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद तारिक अजीज असम का रहने वाला है और 8 मई को दुबई से इंडिगो की फ्लाईट लेकर नई दिल्ली आया था. यहां से उसे उसे अगली फ्लाईट लेकर दीमापुर जाना था. शाम करीब 5 बजे बोर्डिंग गेट एक व तीन के सामने वह राष्ट्रीय ध्वज बिछाकर नमाज पढ़ने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद सीआइएसएफ के जवान ने उसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए देख लिया और उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. 

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट, बोर्डिंग पास की फोटोकापी जब्त करने के साथ ही उससे राष्ट्रीय ध्वज भी ले लिया. साथ ही इंसल्ट आफ नेशनल आनर एक्ट 1971 के तहत केस दर्ज कर लिया. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसी दिन जमानत मिल गई। आरोपी को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान उसे बुलाया जाएगा, तो उसे दिल्ली आना पड़ेगा. अगर वह नहीं आएगा तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की बात सामने आने के बाद एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी की अन्य गतिविधियों के बारे में पता किया जा सके.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next