एप डाउनलोड करें

Mohalla Clinic Closed: 250 मोहल्ला क्लीनिक होंगे बंद, केजरीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट पर क्यों चलाई रेखा सरकार ने कैंची?

दिल्ली Published by: PALIWALWANI Updated Fri, 07 Mar 2025 11:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Delhi Mohalla Clinic Closed: जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, ताबड़तोड़ तरीके से कई फैसले लिए जा चुके हैं। अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ऐलान कर दिया है कि राजधानी में 250 मोहल्ला क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाएगा। उनका तर्क है कि यह सारे मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ कागजों पर हैं और उन्हें किराए की जमीन पर खोलने की तैयारी थी।

क्यों बंद किए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक?

पंकज सिंह के मुताबिक अभी तक इस रेंट के पैसों का गलत इस्तेमाल हो रहा था, ऐसे में इसे तुरंत बंद किया जाएगा। उनकी तरफ से केजरीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को फ्रॉड का सबसे बड़ा अड्डा तक बता दिया गया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछली सरकार की तमाम योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थीं, ऐसे में वर्तमान सरकार उन्हें जारी नहीं रखने वाली है। खुद की योजनाएं बनाई जाएंगी और दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा जाएगा।

आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री पंकज सिंह ने आयुष्मान योजना को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एक MoU साइन किया जाएगा। आठ मार्च के बाद से आयुष्मान भारत के लिए फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी है कि जल्द ही राजधानी में डेंटल वैन्स की शुरुआत होगी, इसके तहत 10 डेंटल वैन ग्रामीण इलाकों में लोगों को डेंटल सर्विस देने का काम करेंगी।

खबर तो यह भी है कि अब से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों की जिम्मेदारी किसी एक Medical Superintendent (MS) को दी जाएगी। पहले एक ही एमस के पास कई अस्पतालों की जिम्मेदारी रहती थी, लेकिन अब एक ही MS को एक अस्पताल की जिम्मेदारी मिलेगी। तीन साल में इन एमस का लगातार ट्रांसफर भी होता रहेगा। वैसे

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next