एप डाउनलोड करें

खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक का बृजभूषण हो गिरफ्तार वर्ना…

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 02 Jun 2023 07:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में एक और खाप पंचायत की बैठक हुई. बैठक में खाप ने सरकार को 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दे दिया है. कुरुक्षेत्र में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, प्रदर्शन को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए पहलवानों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो इसके लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

टिकैट ने कहा, पहलवानों पर दर्ज केस वापस लिए जाए. महापंचायत में फैसला लिया गया है कि बृजभूषण को 9 जून तक गिरफ्तार किया जाए. टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 9 मई को हम पहलवानों को जंतर-मंतर पर छोड़ कर आएंगे. अगर 9 मई को पहलवानों को जंतर-मंतर पर नहीं बैठने दिया गया तो वहीं से बड़े आंदोलन का ऐलान होगा.

राकेश टिकैत का कहना है कि अब इस दबाव की वजह से सरकार बात करने को तैयार हो रही है. कुरुक्षेत्र के फैसले पर यूपी वालों की नजर है. यहां का फैसला सरकार को बता दिया जाएगा. महापंचायत के फैसले पर विवाद नहीं होना चाहिए. पहलवानों के मुद्दे पर ठोस फैसला लेना होगा. सरकार को भी खाप महापंचायत का फैसला बताना होगा. दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान आंदोलनरत हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next