एप डाउनलोड करें

जेपी नड्डा ने कुछ सांसदों की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी व्यक्त की

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 16 Jun 2023 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

  • लोकसभा चुनाव-2024 में एक साल से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी मुख्य दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दल जहां चुनाव से पहले एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) में भी लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार (15 जून 2023) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बीजेपी के सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.

जेपी नड्डा ने सांसदों के साथ बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर समीक्षा की है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में जेपी नड्डा ने कुछ सांसदों की निष्क्रियता को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. पार्टी अध्यक्ष ने इन सांसदों से साफ शब्दों में कहा है कि पार्टी की ओर से तय किए गए कार्यक्रमों में कई लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. कुछ लोग अपने द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, ये सही नहीं है. 

जेपी नड्डा ने सांसदों से क्या कहा?

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के पास सभी सांसदों की गतिविधियों की जानकारी है. इसलिए आप पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उसकी जानकारी साझा करें. इससे पहले दिन में जेपी नड्डा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके परिवार से मोहाली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. अमरिंदर सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. 

त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को बीजेपी के महा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित भी किया था. जेपी नड्डा अब शुक्रवार से त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे. नड्डा इस दौरान राज्य में सांगठनिक स्थिति का जायजा लेंगे और केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. 

(इनपुट भाषा से भी)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next