एप डाउनलोड करें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का गुजरात में दिखा रौद्र रूप : कई जिलों में भारी बारिश

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Fri, 16 Jun 2023 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात : 

  • चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ, गुजरात में लैंडफॉल शुरू हो गया. तूफान की वजह से कच्छ के तटीय इलाकों में 115-125 प्रति किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इस समय सौराष्ट्र समेत गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में दस्तक दे दी है. कच्छ में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. द्वारका में चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आज मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. आंधी कि वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. चक्रवात तूफान की वजह से गिर-सोमनाथ समुद्र में 15-20 फीट ऊंची लहरें उठ रही है. वहीं, सूरत के सुनवाली समुद्र में 10 से 12 फीट ऊंची लहरें उठ रही है. फिलहाल हवा 30 से 36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात

गुजरात के ऊपर चक्रवात की स्थिति की पूरी जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. चक्रवात बिपरजॉय की कुछ देर में जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल होने वाली है.

आंधी के चलते भुज-नालिया हाईवे बंद रहा

आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. मूलसाधार बारिश और तेज हवाओं की वजह से भुज-नालिया हाईवे को बंद करना पड़ा. द्वारका में तूफानी हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए और कहीं-कहीं होर्डिंग भी टूटकर सड़क पर गिर गए. मोरबी में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है.

तूफान का असर मोरबी जिले में भी दिखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में तीन दिनों तक बारिश होने की आशंका है. कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, पोरबंदर, राजकोट के अलावा बनासकांठा और पाटन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

23 ट्रेनों को और रद्द किया गया

पश्चिम रेलवे ने कहा कि 23 ट्रेनों को और रद्द कर दिया गया है, 3 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 7 ट्रेनों का शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. इसके साथ ही कुल 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 39 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 38 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया.

Biparjoy Cyclone: गुजरात के भुज में 180-200 पेड़ गिरे

भुज के डीएम अमित अरोड़ा ने कहा कि अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं, 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं. 15 वाटरवर्क्स सेंटर पर समस्याएं हैं लेकिन वे जनरेटर सेट द्वारा समर्थित हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं, लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं, सभी को हटा दिया गया है. हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं, हमारी कोशिश है कि कम से कम नुकसान हो.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next