एप डाउनलोड करें

दिल्ली में ताबड़तोड़ एक सप्ताह में एनकाउंटर के दौरान 17 बदमाशों को लगी गोली

दिल्ली Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 13 Jul 2021 10:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बीते एक हफ्ते रोजाना एनकाउंट हुए हैं. खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बीते हफ्ते 17 बदमाशों के पैर पर गोली चलाई है. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यावद ने बीती रात हुए एनकाउंटर पर बात करते हुए बताया कि, उनकी टीम को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद इनको दबोचने का प्रयास किया गया. जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर पहले फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्यवाई में 5 बदमाशों के पैर पर गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि इन 5 बदमाशों में तीन बदमाश हिंदू राव इलाके में हुई फायरिंग मामले में शामिल थे जिसमें 2 राहगीरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ी कार्यवाई बताई जा रही हैं. 9 जुलाई को डेयरी इलाके में हुई मुठभेड़ में एक झपटामार बदमाश को गोली लगी. वहीं, 10 जुलाई को द्वारका और रोहिणी में हुई मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गोली लगी तो 11 जूलाई को शास्त्री नगर में हुई मुठभेड़ में 5 बदमाशों को गोली लगी. पुलिस की कार्यवाही से गुड़ों में खौफ बैठ गया. अब भागते फिर रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next