एप डाउनलोड करें

दिपावाली पर खुशखबरी : EPFO कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 01 Nov 2021 10:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : दिपावाली पर खुशखबरी : कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी. मोदी सरकार ने 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि Provident Fund पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी दी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए दिवाली से ठीक पहले यह एक अच्छी खबर है. श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने इस साल मार्च में पिछले वित्त वर्ष के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की थी. सीबीटी ईपीएफओ का निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय है.

एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा, वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मंजूरी दे दी है और अब इसे पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा. पिछले साल मार्च में, ईपीएफओ ​​ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को सात साल में सबसे कम करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था. यह 2018-19 में 8.65 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रदान की की गयी ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) ब्याज दर 2012-13 के बाद से सबसे कम थी. 2012-13 में इसे घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया था. ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को 2016-17 में 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था. 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next