एप डाउनलोड करें

CNG Price Reduce Today: खुशखबरी : कम हुए सीएनजी के दाम, टैक्सी ड्राइवर सहित आम लोगों में ख़ुशी की लहर

दिल्ली Published by: Pushplata Updated Thu, 07 Mar 2024 11:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Delhi-NCR CNG Price Reduce Today: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों मंहगाई की मार में बड़ी राहत मिली है। यहां सीएनजी के दाम घट गए हैं। इसमें 2.50 रुपये की कटौती की गई है। आज यानी गुरुवार सुबह 6 बजे से नई दरें लागू कर दी गई हैं। यानी आज अगर कोई सीएनजी भरवाता है तो उसे पहले के मुकाबले कम पैसे देने पड़ेंगे।

दिल्ली से सटे इलाके ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, कैथल और करनाल में भी सीएनजी की कीमतों में कमी की गई है।में अब सीएनजी 74.09 रुपये प्रति किलो, नोएडा में 78.70, गाजियाबाद में 78.70 और गुरुग्राम में 82.12 प्रति किलो है। वहीं रेवाड़ी में 78.70 रुपये और करनाल में 80.43 प्रति किलो मिल रहा है।

टैक्सी ड्राइवर हुए खुश

इस खबर से टैक्सी ड्राइवर भी काफी खुश हैं। उन्हें अब सीएनजी भरवान के लिए पहसे के मुकाबले कम पैसे देने होंगे। इससे उनको मुनाफा होगा। सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कम होने पर मीडिया से बात करते हुए टैक्सी ड्राइवर ओमकार का कहना है, “यह हमारे लिए काफी फायदेमंद है। हम 2 रुपये प्रति किलोग्राम बचा पाएंगे और इससे मुझे हर महीने 2,000 रुपये का लाभ होगा।

हमारी कमाई होगी अधिक

वहीं दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर सोनू पांडे कहते हैं, “यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। अगर हम अपनी कार में दिन में दो बार सीएनजी भरते हैं, तो हम हर दिन लगभग 100-150 रुपये बचा पाएंगे।” इससे हमें अधिक कमा पाएंगे..।”

हालांकि अविनाश नामक यूजर ने कहा कि सीएनजी की कीमत में गिरावट…मुझे लगता है कि यह आटोवालों के समर्थन में हुआ है। क्या इससे आम लोगों को फायदा होगा।

क्या करोगे इतनी धनराशि का

वहीं एस लाला गौतम का कहना है कि चुनाव के बाद सीधा 5 रुपये बढ़ा देंगे। लोगों ने मीम ने भी वायरल किए हैं। लोगों का कहना है कि इतनी धनराशि का आखिर हम क्या करेंगे। इसके अलावा कुछ यूजर का कहना है कि यह सही है पहले दाम बढ़ा दो फिर कम करके कहो कि दाम घटा दिए। सब राजनीति का हिस्सा है, चुनाव जो आने वाला है।

चुनाव के बाद बढ़ जाएंगे दाम

ओम शर्मा का कहना है कि चुनाव के बाद 25 रुपये दाम बढ़ा देंगे, तैयार रहिए। संजू सेठ ने लिखा है कि इतनी मंहगाई बढ़ाकर सीएनजी के दाम कर करके बहुत बड़ा तीर मार लिया है भाई। वैसे सीएनजी के दाम कम होने पर आपकी क्या राय है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next