एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जानें पात्रता, दस्तावेज और ऑनलाइन अप्लाई का तरीका

दिल्ली Published by: Pushplata Updated Fri, 13 Dec 2024 11:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana : महिलाओं का इंतजार खत्म| और अब पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा कर दी है। राजधानी दिल्ली की महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 2024-25 के बजट में शामिल इस योजना को अब सीएम आतिशी की अध्यक्षता वाली दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

खास बात है कि केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘मुख्यमंत्री महिला सममान योजना’ की रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना योग्यता: Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Scheme Eligibility

-दिल्ली का स्थाई निवासी होना आवश्यक
-आवेदक महिला होनी चाहिए और उनकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो
-परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
-आवेदक को कोई सरकारी फायदे जैसे पेंशन, वेतन ना मिल रहे हों। सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

पात्रता मानदंड बताते हुए एक स्व-घोषित हलफनामा (self-declared affidavit) जिसमें यह लिखा हो कि सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज: Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Scheme Documents 

-आधार कार्ड (Aadhaar card)
-वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card)
-पैन कार्ड (PAN card)
-बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank account details)
-एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल, पानी का बिल या राशन कार्ड
-उम्र प्रमाणपत्र: बर्थ सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, पासपोर्ट
-इनकम सर्टिफिकेट

दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया: Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Scheme Application Process

-दिल्ली सरकार की वेबसाइट से ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
-इसके बाद फॉर्म और जरूरी दस्तावेज पास बने ऑफिस में जमा करें
-वित्तीय मदद के लिए आए ऐप्लिकेशन को इसके बाद सरकार वेरिफाई करेगी
-इसके बाद दी गई जानकारी को अथॉरिटीज द्वारा वेरिफाई किया जाएगा
-अथॉरिटीज से अप्रूवल मिलने के बाद, पात्र लाभार्थियों को स्कीम के फायदे यानी 1000 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next