दिल्ली. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में भाजपा विधायक दल की कल होने वाली मीटिंग टल गई है. परसो की तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से बैठक टली है. जल्दी ही नई तारीखों का ऐलान होगा. इसी के चलते अब कल सीएम के नाम का ऐलान भी नहीं किया जाएगा. वहीं अब अगली बैठक 20 फरवरी को हो सकती है और तभी सीएम के नाम का ऐलान भी संभव माना जा रहा है. शपथ ग्रहण 21 को हो सकता है. देर रात बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से एक बड़ी अपडेट सामने आ रहा है. जानकारी मिल रही है कि 17 फरवरी 2025 को होने वाली विधायक दल की बैठक टल गई है. सूत्रों के मुताबिक अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी और 20 फरवरी 2025 को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है. समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सहित एनडीएक के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान की मंशा है कि ऐसा मुख्यमंत्री बनाया जाए जो न केवल पार्टी के भीतर सामंजस्य बनाए रखे, बल्कि वह जनता की अपेक्षाओं को भी पूरा करे. दरअसल जनता ने 10 वर्षों के बाद आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर भाजपा को चुना है और अब उनकी उम्मीदें भी भाजपा से जुड़ी हुई हैं.
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई, महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने समेत अनेक वादे किए हैं, जिन्हें जनता अब पूरा होते देखना चाहती है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, लिहाजा इससे पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है.