एप डाउनलोड करें

बीजेपी ने विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के सीएम बनाने की घोषणा

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 19 Feb 2025 08:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. 

रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी ने बुधवार शाम को उन्हें दिल्ली सीएम बनाने की घोषणा की. वह शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं.

विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा (Rekha Gupta) को नेता चुना गया. दिल्ली की नए सीएम और उनकी कैबिनेट 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेगी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता हासिल की है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए 70 में से 48 सीटें जीतीं.

सास को भी था पूरा यकीन, बहू रेखा गुप्ता ही बनेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, जानिए क्या कहा था

दिल्ली की नई सीएम का ऐलान हो गया है. रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग चुकी है.  शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के परिवार को उम्मीद थी कि वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगी. वह उम्मीद पूरी भी हो गई.

रेखा गुप्ता के परिवार के लोग उनके राजनीतिक सफर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार - ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब सीएम बनने की राह पर हैं. सास का ये बयान अब सच हो गया है,  उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम लगभग तय

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न : इंदौर के कई वर्षो की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है-राज्यमंत्री

बागेश्वर धाम : प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को आएंगी

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे मौजूदा समय में दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

50 वर्षीय रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले में स्थित नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी पद पर थे.

1976 में रेखा का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था. तब उनकी उम्र महज दो साल थी. इसके बाद रेखा की प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक दिल्ली में हुई.

 

मुख्यमंत्री की शपथ 20 फरवरी 2025 गुरुवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी. दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है. दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next